
गुठनी (सीवान)। पवित्र सावन महीने के दूसरे सोमवार को हंसनाथ धाम सोहगरा के विशाल विग्रह शिवलंग पर हजारों की संख्या में कांवरियों व महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। पूरे मंदिर परिसर में बोल-बम गुंजायमान था। भागलपुर, दरौली, गयासपुर से सरयु व गंडक का पवित्र जल लेकर श्रद्धालु कांवरिये मंदिर परिसर में पहुंचे थे तथा भगवान हंसनाथ का जलाभिषेक किया। अहले सुबह से कांवरियों का आना आरंभ हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।