नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की ने मध्य दिल्ली के कमला बाजार थाने में आसाराम बापू के खिलाफ लिखित शिकायत की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन लड़की ने बताया कि घटना राजस्थान में हुई इसलिए मामला राजस्थान स्थांतरित किया जाएगा। आसाराम बापू इस पहले उस वक्त खबरों में आए थे, जब गुजरात पुलिस ने उनके और दो अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। उन पर गुजरात और मध्य प्रदेश में अवैध रूप से जमीन हड़़पने का भी आरोप है। दिल्ली में 16 दिसंबर 2-12 के गैंगरेप मामले के बाद भी आसाराम बापू ने एक बयान देकर लोगों की नाराजगी मोल ली थी। उन्होंने कहा था कि पीड़िता हमलावरों को भाई कहकर उनके चंगुल से बच सकती थी।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।