ताज़ा ख़बर

राहत सामग्री की चौथी खेप गंगा एक्शन परिवार ने गुप्तकाशी को भेजी

ऋषिकेश। गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन की ओर से आपदा पीडि़त क्षेत्रों को लगातार सहायता भेजी जा रही है। आज प्रातःकाल दो ट्रकों से राहत सामग्री की वस्तुएं गुप्तकाशी को भेजी गयीं। आश्रम के प्रबन्धक राम अनन्त तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर इन ट्रकों को रवाना किया। इस अवसर पर आश्रम प्रतिनिधि राम महेश मिश्र, सुनील बंसल, स्वामी रवीन्द्र प्रताप, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे। जनपदों में आपदा राहत कार्यों की देखरेख करने भ्रमण पर निकले प्रदेश के काबीना मन्त्री प्रीतम सिंह पंवार सायंकाल ऋषिकेश पहुंचे और परमार्थ निकेतन जाकर राहत सेवा कार्यों का जायजा लिया। परमार्थ प्रवक्ता ने बताया कि परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ‘मुनि जी महाराज‘ ने मीडिया माध्यमों से मिली जानकारी के बाद पीडि़त क्षेत्रों में रसोई का सामान अधिकाधिक भेजने के निर्देश आश्रम परिवार को दिए ताकि उस क्षेत्र में किसी को भूख से परेशान न होना पड़े। आज भेजी गई राहत सामग्री में विविध सामानों के साथ पच्चीस कुन्तल आटा व चावल के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ गुप्तकाशी को भेजे गए। अन्य सामग्रियों में बारिश से बचने हेतु तिरपाल, रेनकोट, छतरी व ट्रैक-शूट, जाड़े से बचाव हेतु कम्बल, लोई, स्वेटर, स्लीपिंग बैग तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर लालटेन, टार्च, मोमबत्ती, लाईटर व माचिस आदि भी शामिल हैं। विभिन्न जिलों में आपदा पीडि़तों को राहत सामग्री पहुंचने की स्थिति की जायजा लेने भ्रमण पर निकले प्रदेश के शहरी विकास, शहरी रोजगार, पशुपालन, फलोद्योग, नागरिक सुरक्षा तथा होमगार्ड व कारागार मन्त्री प्रीतम सिंह पवांर तीर्थनगरी पहुंचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन जाकर आश्रम की ओर से ऊंचाई के स्थानों को भेजी जा रही आपदा राहत के बारे में जानकारी ली। पवांर ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात कर आपदा पीडि़तों की मदद के लिए गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश की ओर से उठाये गये कदमों को सराहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड जल्द ही इस त्रासदी से मुक्ति पा लेगा। स्वामी जी ने शहरी विकास मन्त्री को उत्तराखण्ड के पुनर्निर्माण हेतु कई सुझाव भी दिए। उन्होंने बताया कि गंगा एक्शन परिवार तथा उसकी सहयोगी संस्थाओं द्वारा इस दिशा में सुविचारित कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: राहत सामग्री की चौथी खेप गंगा एक्शन परिवार ने गुप्तकाशी को भेजी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in