ऋषिकेश (राम महेश मिश्र)। परमार्थ निकेतन ने राहत सामग्री की आठवीं खेप उत्तरकाशी एवं गुप्तकाशी को भेजी। राहत सामग्री के दो ट्रक उत्तरकाशी को रवाना किए गए और तीन ट्रक राहत सामग्री गुप्तकाशी को भेजी गई। गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन द्वारा गुप्तकाशी में कालीमठ बैंड, ग्राम भैसारी स्थित न्यू विश्वनाथ होटल में तथा उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय, उजेली में राहत वितरण शिविर की स्थापना की गई है।
गुप्तकाशी के राहत वितरण शिविर का संचालन कर रहे विनीत कुमार एवं अनिल कश्यप से मिली जानकारी के अनुसार गुप्तकाशी तहसील के सत्तरह गांवों के जरूरतमन्द ग्रामीणों को अभी तक सामग्री वितरित की जा चुकी है। गुप्तकाशी शिविर में चिकित्सकों की एक टीम भी अपनी सेवाएँ दे रही है। उत्तराखण्ड त्रासदी में घायल हुए ढाई सौ खच्चरों का इलाज भी परमार्थ के समन्वयन में गुजरात से आए पशु चिकित्सकों ने किया। डा.अलका पटेल के समन्वयन में गए पांच चिकित्सकों द्वारा आसपास के गांवों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों में पांच सौ से ज्यादा व्यक्तियों का भी इलाज किया गया।
उधर उत्तरकाशी में नरेन्द्र विष्ट के समन्वयन में गए चिकित्सक विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों में चिकित्सा सेवायें दे रहे हैं। उत्तरकाशी स्थित राहत वितरण शिविर से जिले के डूँडा ब्लाक के बन्दरकोट व गुउला में तथा भटवारी ब्लाक के अठाली गांव में राहत सामग्री बाँटी गई। विकास खण्ड भटवारी के ग्राम गजेली में लगे परमार्थ स्वास्थ्य शिविर से सात गाँवों के तीन सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।