ऋषिकेश (राम महेश मिश्र)। गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन ने राहत सामग्र्री की छठी खेप गुप्तकाशी के आपदा प्रवाहित क्षेत्रों के लिए रवाना की। आपदा पीडि़त परिवारों के लिए तिरपाल, कम्बल, छाते, रेनकोट आदि सामानों के अलावा आटा, चावल, घी आदि खाद्य सामग्री लेकर गये दो ट्रकों को परमार्थ निकेतन के प्रतिनिधि स्वामी रवीन्द्र प्रताप ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ज्ञातव्य है कि परमार्थ निकेतन के तत्वावधान में अब तक 14 ट्रक राहत सामग्री रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी तथा टिहरी को भेजे जा चुके हैं। खास बात यह है कि गंगा एक्शन परिवार के कार्यकर्ता दुर्गम अंचलों के गांवों में जरूरतमंदों की पहचान करके उन तक स्वयं सामग्री पहुँचा रहे हैं। इस काम में क्षेत्रीय व्यक्तियों का सहयोग लिया जा रहा है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।