मुजफ्फरनगर (विनय)। रुड़की रोड स्थित यश आयुष साइबर कैफे पर ई कूपन वितरण केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि व मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप ने किया। ई कूपन वितरण केन्द्र के संचालक अजय कुमार पांचाल व यतेन्द्र सिंह ने बताया कि सीसीएस यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक, परास्नातक के प्रवेश फार्मों पर अब ई कूपन की सुविधा लागू की गई है। इसके लिए छात्रों को फार्म खरीदने व बैंक फीस जमा कराने के लिए लाइन में लगना नहीं पड़ेगा। हर तरह की सुविधाएं ई कूपन वितरण केन्द्र पर ही मिल जाएंगी। इस दौरान कुंवर पाल सिंह, मोहन लाल पांचाल, जनार्दन विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, विपिन गौतम, अमित ठाकुर, राजन ठाकुर, नरेश विश्वकर्मा, सुनील गुर्जर, अमित गुर्जर, रूबी त्यागी, हनी, ओम सिंह धीमान, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।