ताज़ा ख़बर

'जंजीर' के रिमेक में हॉट एण्ड सेक्सी दिखेंगी माही

मुंबई। पिछली 'देव डी' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टार' में सेक्सी किरदार निभा चुकी बॉलीवुड की हॉट एण्डव सेक्सीक अभिनेत्री माही गिल अपनी आगामी फिल्मे 'जंजीर' के रिमेक में बेहद हॉट भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में मोना डार्लिंग का किरदार निभा रही माही गिल का यह अब तक का सबसे ग्लैंमरस किरदार होगा। इस फिल्मक के लिए माही का मेकअप डिजाइनर प्रिया कटारिया ने किया है। प्रिया का कहना है कि जब माही का मे‍कअप किया गया था तो बेहद हॉट एण्डन सेक्सीर लग रही थीं। प्रिया ने तो माही के लुक के लिए सौ में से सौ नंबर दे दिये हैं। प्रिया ने कहा, 'माही ने कभी अपने बालों को कलर नहीं किया है लेकिन हमने इस फिल्मस के लिए उनके बालों में कलर किया है। उसने कभी ऊंची एड़ी के जूते नहीं पहने लेकिन हमने उसे 7-8 इंच ऊंचे जूते पहनाए हैं। उसे स्विमिंग सूट और टाइट कपड़े पहनाएं हैं जिसमे वह काफी हॉट लग रही हैं।' प्रिया ने कहा, 'उसका मेकअप इस तरह से किया गया है कि वह प्रोफेशनल लगे। उसे आज के फैशन से तैयार किया गया है जो काफी कामुक लगती है। माही का स्टाहइल बेहद अच्छा है। हमने उसे वैसे ही तैयार किया है जैसा वों चाहती थीं। पहली जंजीर में बिंदू ने मोना का किरदार निभाया था। अजीत ने विलेन का और हीरो अमिताभ बच्चेन थे। उस फिल्मच में प्राण ने अमिताभ के दोस्तर की भूमिका निभाई थी। निर्देशक अपूर्वा लाखिया की यह फिल्मउ 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्मर में रामचरण तेजा, प्रकाश राज और अतुल कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
(साभार) (अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.। अपने आसपास के आंतरिक व बाह्य हलचल को मेल द्वारा हमें बताएं। यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम, पता, फोन, इमेल आइडी गोपनीय रखा जाए तो इसका अक्षरशः पालन होगा।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: 'जंजीर' के रिमेक में हॉट एण्ड सेक्सी दिखेंगी माही Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in