लंदन। 2 मई 2011 को पाकिस्ताीन के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद उसकी बीवियों को लेकर कई खबरें आईं। इनमें सबसे ज्यासदा चर्चा में रही लादेन की तीसरी और सबसे छोटी बीवी अमल अल सदह। यमनी मूल की लादेन की इस बीवी के बारे में लादेन की ही सबसे बड़ी बीवी ने सनसनीखेज खुलासा किया था। लादेन की सबसे बड़ी बीवी खैरिया ने खुलासा किया था कि अमल ने लादेन से 17 साल की उम्र में शादी की थी। वह हमेशा ओसामा के साथ चिपकी रहती थी। लादेन भी सबसे ज्या दा वक्ती अपनी छोटी बीवी के ही साथ बिताता था। यमनी मूल की अमल पर खैरिया ने ये भी आरोप लगाया था कि उसी ने अमेरिका तक लादेन की खबर पहुंचाई थी। खैरिया के मुताबिक अमल दिन भर सेक्स करना चाहती थी। सूत्रों के मुताबिक लादेन की बीवियों में सबसे ज्यामदा झगड़ा इस बात पर होता था कि उसके साथ कौन सोएगा।
लादेन की बड़ी बीवी के बयान और खुलासों से ये बात साफ हो चुकी है कि वे जानी दुश्मौन थीं। खासतौर से अमल और खैरिया तो एक दूसरे को देखते ही उबल पड़ती थीं। वे रोज झगड़ा करती थीं। लादेन के अंगरक्षक रहे नासिर अल बहरी ने अपनी किताब में भी लिखा है। बहरी ने लिखा है कि अमल और खैरिया में दुश्मनी देखते हुए ओसामा ने अपने सुरक्षा गार्डों से कह रखा था कि इन दोनों एक साथ न छोड़ें, क्यों कि इन दोनों को अगर अकेला छोड़ दिया गया तो वे एक दूसरे की जान ले लेंगी।
9 साल तक लादेन कैसे बचा, एबटाबाद कमीशन की रिपोर्ट में अमल की प्रेग्नेंसी की कहानी भी ये बताती है। दो बार अमल की डिलिवरी के दौरान स्थानीय डॉक्टरों से लादेन के कुरियर अबरार और उसकी बीवी बुशरा ने ही बात की। डॉक्टरों को बताया गया कि अमल गूंगी और बहरी है। खास बात ये है कि कुरियर और लादेन के परिवारों में भी आपस में बहुत ज्यादा संपर्क नहीं था।
जिंदगी के आखिरी दिनों में ओसामा बिन लादेन की नाजुक सेहत की खबरों के बीच उसकी युवा पत्नी ने कहा है कि अलकायदा सरगना पूरी तरह से सेहतमंद था और वह गुर्दे के दो ऑपरेशन से पहले ही उबर चुका था। लादेन की इस पत्नी का नाम अमाल अहमद अब्दुल फतह है। उसने पाकिस्तान के जांच अधिकारियों को बताया कि लादेन तरबूज खाने सहित कुछ घरेलू नुस्खों को सहारा ले रहा था। लादेन तरबूजे के बीज भी खाया करता था। इसके अलावा सेक्सक क्षमता बढ़ाने वाली कुछ दवाइयां भी उसके पास से बरामद हुई थीं। अमल ने कहा कि वह न तो कमजोर था और न नाजुक हालत में था। बीते एक दशक या इससे कुछ वर्ष पहले से लादेन के गुर्दे का दो बार ऑपरेशन हुआ और वह इससे उबर भी चुका था।
ओसामा बिन लादेन की 3 बीवियों और दो बेटियों को पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करने और रहने का दोषी पाए जाने के बाद 45 दिन जेल और 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। पाकिस्तान की कोर्ट ने यह सजा सुनाई और जल्द से जल्द इन सभी को पाकिस्तान से भेज दिया जाए। लादेन की बीवियों से पूछताछ को लेकर अमेरिका और पाक के बीच तनाव हो गया था। (साभार)
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।