मुजफ्फरनगर (मनोज भाटिया)। नपा चेयरमैन पारस जैन के कक्ष में बैठक के लिए उपस्थित नगर 25 सभासदों के बीच आपस में ही तकरार हो गई। सभासदों के दो गुट बन गए तथा दोनों गुटों के बीच आरोप-प्रत्यारोप आरंभ हो गया। हालांकि कुछ सभासद चेयरमैन पर सीधा हमला बोल रहे थे। इस बैठक में प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र शर्मा बिठाए गए थे। उधर, पालिका में संभावित बवाल को देखते हुए कोतवाली प्रभारी सचिन मलिक ने परिसर को छावनी बना दिया था। कुछ सभासदों ने 30 मार्च को हुई बैठक की पुष्टि करने से मना कर दिया था। पुष्टि और अनुमोदन शब्द पर कुछ सभासदों व चेयरमैन के बीच विवाद हो गया। मीटिंग में सभासद राहत इकबाल और उमेश केबिलवाले के बीच हाथापाई भी हुई। इससे माहौल गरमा गया तथा कोतवाली प्रभारी ने सभासदों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। इओ एके राय को भी बजट पास कराने के लिए सभासद मनोज सहरावत से बहस करनी पड़ी।
चेयरमैन पारस जैन के पक्ष में सभासद पंकज भटनागर, राहत इकबाल, पंकज सैनी, मकबूल फारुखी, सुशीला उपाध्याय, कंचन, गुलिस्ता बेगम, इंदिरा देवी, अजय भुर्जी, राकेश जैन, ममता सैनी आदि ने मतदान किया। वहीं गुलशन कुरैशी ने कहा कि मीटिंग में उनके पति आते थे, वे नहीं। बाकी बचे 13 सभासदों ने चेयरमैन पारस जैन का जोरदार विरोध किया। नगरपालिका बोर्ड की यह बैठक कांवड़ और रमजान को लेकर बुलाई गई थी। जो पास हो गई। संगीनों के साए में हुई इस बैठक की चर्चा पूरे शहर में हुई।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।