गुठनी (सीवान)। चिल्हमरवा गांव में पूर्व के एक कथित विवादित 5 बीघा जमीन पर भाकपा (माले) समर्थकों ने प्रशासन के सामने झोपड़ी डालकर कब्जा कर लिया। दूसरे पक्ष द्वारा इसके विरोध पर मामला बिगड़ा तथा दोनों पक्ष से बम व गोलियां चली। इस गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। बताया गया कि जमीन पर कब्जा करने के पूर्व घोषित योजना की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन से जुड़े लोग सुबह में ही गांव में पहुंच गए थे। गांव पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया था। यहां कई थानों की पुलिस के अलावा एसडीपीओ महेन्द्र कुमार व इंस्पेक्टर एके सिंह भी मौजूद थे। बावजूद इसके सबके सामने ही माले समर्थकों ने जबरन पलानी डाल ली। मौके पर एसडीएम ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत कर कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.। अपने आसपास के आंतरिक व बाह्य हलचल को मेल द्वारा हमें बताएं। यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम, पता, फोन, इमेल आइडी गोपनीय रखा जाए तो इसका अक्षरशः पालन होगा।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।