ताज़ा ख़बर

सामाजिक संगठनों दी गीताजंलि को श्रद्धांजलि

चण्डीगढ (प्रवीण शर्मा)। दिवंगत गीताजलि की स्मृति में चण्डीगढ, पंचकूला एवं अम्बला के अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा चण्डीगढ के सैक्टर 30 स्थित अग्रवाल भवन में श्रद्वाजलि सभा का आयोजन किया जायेगा। श्रद्वाजलि सभा आयोजित करने वाले प्रमुख संगठनों में अग्रवाल सभा, रोटरी कल्ब, चण्डीगढ, पंचकूला एवं अ बाला कैंट एवं सिटी, मानव उत्थान सेवा समिति हरियाणा व चण्डीगढ इत्यादि शामिल थे। आज यहॉ पर श्रद्वांजलि अर्पित करने के लिए आस-पास के विभिन्न संगठनों जैसे श्री महावीर मन्दिर मुनि सभा रजिस्टर्ड, चण्डीगढ, अग्रवाल संघ, अ बाला शहर, रोटरी कल्ब, अ बाला सिटी, महाराजा अग्रसेन वैलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड, पंचकूला, श्री राधा-माघव सेवा समिति ट्रस्ट, श्रीधाम वृन्दावन उत्तरप्रदेश, रोटरी कल्ब, अ बाला सैन्ट्रल, महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट हरिद्वार रजिस्टर्ड, चण्डीगढ सेवा भारत पंजीकृत, चण्डीगढ, अग्रवाल सभा रजिस्टर्ड, चण्डीगढ इत्यादि थे। इसके अलावा भी पंचकूला के एमएलए डीकेबंसल, कुरूक्षेत्र विश्विद्यालय के उपकुलपति लैफिटनेंट जनरल डाक्टर सिंधु, श्री कौशिक जी रिर्टायड विजिंलैंस, दिल्ली दीनदयाल, डायरेक्टर मानव सेवा दल, दिल्ली, ओपी शर्मा, सीनियर एडवोकेट, दिल्ली हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली, सीएल टंडन, हैड ऑफ दी डिर्पाटमैंट, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली, सुभाष चावला, मेयर एमसी, चण्डीगढ, प्रेमचन्द गुप्ता, प्रैजीडेंट, अग्रवाल सभा, चण्डीगढ, सुनील गुप्ता, प्रैजीडेंट, अग्रवाल सभा, पचंकूला, श्री डीके बंसल, एमएलए, पंचकुला, लाला सतुराम जी, प्रेजीडेंट राईस मिल्स एसोसियेशन, तरावडी, डाक्टर आरसी जिंदल, प्रैजीडेंट रोटरी कल्ब, अ बाला, ई-मैक्स ग्रुप के इंस्टीटयूशन के सभी फैक्लटी मै बर्स एवं अग्रवाल परिवार के साथ उनके सगे स बन्धियों ने अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की तथा गीतांजलि के आरोपि को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मॉग की । इस कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल परिवार एक गीतांजलि की गूंज नाम की एक एनजीओ का एलान किया जो कि महिला सशक्तिकरण, देहजप्रथा, भू्रण हत्या, जैसे कार्यो के लिए काम करेगी। श्रद्वांजलि सभा के दौरान चण्डीगढ का अग्रवाल भवन खचाखच भरा था, लोगो के बैठने के लिए भी जगह नही थी। संदिग्ध परिस्थितियों में दिवंगत गीताजंलि की हत्या 17 जुलाई, 2013 को गुडगॉव में हुई थी। इस जघन्य हत्या से शोकाकुल अग्रवाल परिवार के समर्थन में उक्त संगठनों ने आगे बढकर स्वंम श्रद्वाजलि सभा के आयोजन का निर्णय लिया था। हालाकि हिन्दू पर पराओं के मुताबिक एक महिला के देहावसन पर किये जाने वाले कर्मकाण्ड पति व उसके परिवार द्वारा किये जाते है पर गीताजंलि की हत्या के आरोपी पति रवनीत गर्ग व उनके परिवार द्वारा अभी तक दिवंगत गीताजंलि की आत्म शान्ति के लिए शोक सभा तक भी आयोजन नही किया गया था। गर्ग परिवार के एैसे रवैये को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संगठनों ने श्रद्वाजंलि सभा आयोजित कर बेटी गीताजंलि को अपनी-अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सामाजिक संगठनों दी गीताजंलि को श्रद्धांजलि Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in