बागपत (महबूब अली)। बड़ौत निवासी फौजी की पत्नी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर केबिल संचालक दुष्कर्म करता रहा। फौजी की पत्नी से चार लाख रुपये भी हड़प लिए। मांगने पर उसकी पिटाई की। बड़ौत पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने पर पीडि़ता ने बसपा नेत्री संतरा देवी संग एसपी कार्यालय पहुंची तथा हंगामा किया। कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली। एसपी के निर्देश पर पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। मीडियाकर्मियों को चीख-चीख कर बताया कि बावली गांव निवासी एक केबिल संचालक बड़ौत में रहता है। सात माह से प्रेम के जाल में फंसाकर उसका यौन शोषण कर रहा है। उसका पति श्रीनगर में फौज में तैनात है। आरोप है कि उक्त संचालक ने कई बार उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। यहीं नहीं पति के खाते से चार लाख रुपये भी ले लिए। मांगने पर दो दिन पूर्व उसकी पिटाई की गई। उसके दोनों बच्चों की भी हत्या का प्रयास किया गया। मामले की शिकायत करने के लिए वह बड़ौत कोतवाली पर पहुंची। मगर वहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीडि़ता ने एसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। साथ ही चेतावनी दे डाली कि यदि जल्द ही उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी। एसपी के निर्देश पर पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। एसपी का कहना है कि पीडि़ता को न्याय दिलाया जायेगा। उधर, महिला का आरोप है कि घटना के बाद उसके पति ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया है। जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह चैन से बैठने वाली नहीं है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।