ताज़ा ख़बर

मुंबई में अरबों रुपया और सोने के गहनों से लदे 4 ट्रक जब्त

मुंबई। मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से बरामद चार ट्रकों में अरबों रुपए का नगद और सोना भरा हुआ है। रात दो बजे से नोटों की गिनती जारी है। ये चारों ट्रक आयकर विभाग और एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) के ज्वाइंट ऑपरेशन में जब्त किए गए हैं। ये पैसा और सोना मुंबई से ट्रेन से गुजरात भेजा जाना था। गुजरात के सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद और राजकोट में इस खजाने की डिलेवरी होनी थी। माल की डिलीवरी के लिए कुल 47 लोग शामिल थे। जिनमें सात ट्रक ड्राइवर हैं। इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एनआईए को खबर मिली थी कि करीब 2500 करोड़ रुपए मुंबई से गुजरात जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर एनआईए ने आयकर विभाग के साथ मिलकर छापा मारा। इससे पहले कि चारों ट्रक में भरा पूरा पैसा और सोना ट्रेन में लोड होकर गुजरात रवाना होता, इन्हें जब्त कर लिया गया। सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी रकम और सोना गुजरात में अलग-अलग शहरों में किन लोगों के पास भेजा जा रहा था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। इतना कैश कि आंखें फटी की फटी रह जाएं...! मुंबई में सोमवार रात एक छापे में चार ट्रकों से करीब 2500 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई । नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक जॉइंट ऑपरेशन में रात करीब 9 बजे मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर ये ट्रक सीज किए। ट्रकों में लदे 1400 बोरों में यह कैश और जूलरी भरी हुई थी। अधिकारियों को शक है कि यह पूरा पैसा हवाला कारोबार से जुड़ा है। इस मामले में करीब 45 अंगाड़ियों (कूरियर वालों) को अरेस्ट किया गया है। अंगाड़िये पारंपरिक रूप से जूलरी एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करते हैं। यह पैसा मुंबई के अंगाड़ियों के जरिए गुजरात के अलग-अलग शहरों में भेजा जा रहा था। गुजरात मेल में ये बोरे लोड किए जाते, उससे पहले इन्हें जब्त कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक रेड के वक्त वीपी रोड पुलिस स्टेशन के कुछ पुलिसवाले इस कैश की सुरक्षा में लगे मिले। पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र चौहान से इस बारे में और ज्यादा जानकारी ली जा रही है। छापे की कार्रवाई के बाद रात करीब 1 बजे यह पूरा कैश सिंधिया हाउस में लाया गया। इन बोरों को जब खोला गया, तो अधिकारी भी दंग रह गए। बोरों में भारी मात्रा में कैश और जूलरी भरी हुई थी। जब्त कैश और जूलरी की कीमत करीब 2500 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया, 'कैश करोड़ों में है। कैश और जूलरी 140 बोरों में रखी गई थी। इन्हें गुजरात मेल में लोड किया जाना था। इसकी सूचना मिलने के बाद एनआईए और आईटी डिपार्टमेंट के 40 अधिकारियों ने छापे की यह कार्रवाई की।' एनआईए के अधिकारियों का कहना है कि हवाला के जरिए पैसा बाहर भेजने की बात नई नहीं है, लेकिन इतनी भारी मात्रा में कैश पहली बार पकड़ा गया है। अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में यह पैसा किसी एक का नहीं लग रहा है। अंगाडियों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। उधर, गिरफ्तार अंगाड़ी खुद को निर्दोष बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह पैसा किसने कूरियर किया, वह इसकी जानकारी देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कूरियर से क्या भेजा जा रहा था, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। उनमें से एक अमर शर्मा ने कहा कि हमारा बिजनेस भरोसे पर चलता है। हम वजन के हिसाब से पैसा लेते हैं। हमारे बिजनेस की खास बात यह है कि हम भेजने वाले से पार्सल के बारे में पूछते नहीं हैं। (साभार)
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.। अपने आसपास के आंतरिक व बाह्य हलचल को मेल द्वारा हमें बताएं। यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम, पता, फोन, इमेल आइडी गोपनीय रखा जाए तो इसका अक्षरशः पालन होगा।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मुंबई में अरबों रुपया और सोने के गहनों से लदे 4 ट्रक जब्त Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in