बागपत (महबूब अली)। विभिन्न जेलों में बंद जिले के बुजुर्ग व बीमार कैदियों के लिए लिए खुशखबरी है। शासन स्तर पर एसे कैदियों को आगामी 15 अगस्त को रिहा करने की तैयारी चल रही है। प्रदेश के डीजीपी ने जेल अधीक्षक व एसपी को पत्र भेजकर एसे कैदियों का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है।
वर्तमान में जिले के करीब 1500 से अधिक कैदी विभिन्न मामलों में अलग-अलग जेलों में बंद है। जिनमें से पचास से अधिक कैदी तो एसे है जो पिछले काफी समय से जेल में सजायाफ्ता है और अक्सर बीमार रहते है। वे काफी बुजुर्ग भी हो चुके हैं। एसे कैदियों को शासन स्तर से आगामी 15 अगस्त को रिहा करने की तैयारी चल रही है। प्रदेश के डीजीपी ने एसपी व विभिन्न जेल अधीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश जारी किए है कि अपने यहां के बुजुर्ग व बीमार रहने वाले कैदियों का ब्योरा एक सप्ताह के अंदर उन्हें उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद एक कमेटी जांच करेगी। जांच में यदि कैदी रिहा होने लायक मिलेंगे तो उन्हें रिहा किया जायेगा। एसपी का कहना है कि एसे कैदियों का ब्योरा एकत्रित किया जा रहा है। जल्द ही आलाधिकारियों को भेज दिया जायेगा।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।