बागपत (महबूब अली)। नगर के पोस्टमार्टम हाऊस के पास स्थित बस्ती में बीती रात दंपति व मासूम पर ईटों से प्रहार करने के मामले के बाद लोग दहशत में है। पुलिस से भी लोगों का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है। परिवार की सुरक्षा को शनिवार की रात से ही लोगों ने टोली बनाकर रातभर पहरा दिया।
पोस्टमार्टम हाऊस के पास स्थित बस्ती में प्रवीण के घर में घुसकर दरिंदों ने प्रवीण, उसकी पत्नी व मासूम गूंजन को ईटों से कुचल दिया था। गूंजन व उसकी मां पूनम मेरठ के अस्पताल में भर्ती है। आरोप है कि पुलिस बस्ती में सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दे रही है। इसी का नतीजा है कि घटना के बाद फिर से बदमाश ने मकान में घुसने का प्रयास किया था। मगर, शोर शराबा होने पर बदमाश भाग गया था। परिवार के लोगों की सुरक्षा को लोगों ने 14 युवको की टोली बनाकर हथियारों से लैस होकर खुद पहरा देना शुरु कर दिया है। पहरा देने वाले विनोद भारद्वाज, छोटू, मोहित, मोनू, रमेश आदि ने बताया कि उन्हें पुलिस पर विश्वास नहीं रहा है। बारी-बारी से लोग पहरा देंगे। यदि इस बार कोई भी बदमाश बस्ती में घुस जाता है तो उसे जिंदा बचकर नहीं जाने दिया जायेगा। जल्द ही पहरा देने वालों की लिस्ट दिन वाइज दीवारों पर चस्पा कर दी जायेगी।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।