ताज़ा ख़बर

अब सीधे चौकीदारों के एकाउंट में जायेगा रुपया

बागपत (महबूब अली)। जिले के चौकीदारों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें मानदेय के लिए थाने व कोतवाली के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। सीधे उनके बैंक खाते में रुपया जायेगा। सभी चौकीदारों को जल्द ही नए डंडों से भी लैस किया जायेगा। किसी भी सूचना पर चौकीदार को भी मौके पर पहुंचना होगा। विभिन्न प्रकार की सूचनाएं पुलिस को पहुंचाने के लिए लिए सभी गांवों में चौकीदारों को पुलिस के मित्र के रुप में रखा गया है। किसी भी सूचना को चौकीदार मोबाइल से काल कर पुलिस को देते हैं। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है तथा कई बार तो बड़े बवाल को होने से बचा लेती है। मगर जब बात मानदेय की होती है तो चौकीदारों को माह में मात्र 1500 रुपये के लिए लिए थाने व कोतवाली के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ता है। उक्त रुपया तब दिया जाता है जब तक कि चौकीदार थाने की साफ-सफाई व दीवान जी अधूरे पड़े कार्यों को पूरा नहीं कर लेते हैं। एसपी राजू बाबू सिंह के अनुसार अब चौकीदारों के बैंक खाते में सीधा रुपया पहुंचेगा तथा चौकीदारों को नए डंडों से भी लैस किया जाएगा। सिपाहियों की तरह चौकीदार भी मौके पर पहुंचकर यह प्रयास करेंगे कि घटना की तह तक पहुंचा जाए। बाद में पूरा मामला पुलिस को बतायेंगे। चौकीदारों के बैंक में एकाउंट भी खुलवा दिए गए हैं। चौकीदार अलीमूद्दीन, शमसेर खां, आदि ने बताया कि बैंक एकाउंट से उन्हें काफी राहत राहत मिलेगी। 
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अब सीधे चौकीदारों के एकाउंट में जायेगा रुपया Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in