ताज़ा ख़बर

होनहारों में है और बेहतर करने का जज्बा

मुजफ्फरनगर (विनय)। होनहारों में कुछ कर गुजरने का जज्बा दिख रहा है। इंटर और हाईस्कूल में बेहतर अंक लाने वाले प्रतिभाशाली बच्चे भविष्य में और भी शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं। इंटरमीडिएट में रश्मि शर्मा ने 81 फीसदी अंक प्राप्त किया है। उसे चार विषयों में डिस्टिंक्शन मिला है। उसने अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रेमचंद शर्मा, माता गीता शर्मा तथा गुरुजनों को दिया है। वहीं रश्मि की बहन वैशाली ने भी हाईस्कूल में 75 फीसदी अंक लाकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। वहीं किसान परिवार के खेड़ी निवासी शुभम शर्मा ने भी हाईस्कूल में 72 प्रतिशत नंबर लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उसने बताया कि वह खेती के साथ ही पढ़ाई करता था। इस दौरान खेती के साथ-साथ पढ़ाई को भी महत्व दिया। तीनों प्रतिभाशाली बच्चों ने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प दोहराया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: होनहारों में है और बेहतर करने का जज्बा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in