मुंबई। पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' के जरिए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली पॉर्न स्टा्र सन्नीी लियोन अब अपने पति डेनियल वेबर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि यह जोड़ी 'बूम' और 'लॉस्ट एण्डा फाउंड' जैसी फिल्मप बना चुके निर्देशक केजाद गुस्तागद की अगली फिल्म में नजर आएगी। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उनकी इस फिल्म का नाम क्या होगा और यह कब शुरू होगी। बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले डेनियल के लिए यह पहला मौका होगा जब किसी फिल्म में अपनी पत्नीह सन्नीे के साथ दिखेंगे।
कुछ दिनों पहले सन्नीा ने एक साक्षात्कानर में संकेत दिए थे कि वह अपनी एक फिल्मे में अपने पति के साथ नजर आएंगी। फाइनली सन्नीे की वो बात सच होती नजर आ रही है। और वो दोनों एक फिल्मअ में काम करेंगे। इन दोनों को एक साथ फिल्मे में देखना दिलचस्पी होगा। बिग बॉस के जरिए यहां खास पहचान बनाने वाली सन्नी ने शूटआउट वडाला में एक आइटम नंबर भी किया और अब वो एकता कपूर की रागिनी एमएमएस की शूटिंग में व्यस्त हैं।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।