नई दिल्ली। आपके लिए दुनिया का सबसे पतला फोन बाजार में आ गया है। चीन की कंपनी ह्युवेई ने एक बेहद पतला एंड्रॉयड फोन बाजार में उतारा है। कंपनी का दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोन है। एस्केंड पी-6 नाम के इस हैंडसेट की मोटाई केवल 6.18 मिमी है। यह फोन ऑनलाइन पहले से मिल रहा था। कंपनी ने इस फोन को अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 24,900 रुपए रखी गई है। एस्केंड पी-6 में 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर है। जिसे खुद कंपनी ने डेवलप किया है। एस्केंाड पी-6 की रैम 2 जीबी है। एस्कें ड पी-6 का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 4.2.2 जेली बीन है। इस फोन में 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 4.7 इंच का डिस्प्लेर है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है। इसमें 2,000 mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3जी एचएसपीए नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से कनेक्टिविटी ऑप्शसन बदल सकते हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।