तपा मंडी (पंजाब)। गांव रुड़ेके कला में हलका भदौड़ के कांग्रेसियों के बीच सांसद विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मतदान के दौरान सरकारी मशीनरी का पूरा दुरुपयोग हुआ। जबर्दस्ती करके अकाली इस चुनाव के जीते हैं। मीटिंग में सिंगला ने सरेआम धक्केशाही का आरोप लगाया। बैठक की अध्यक्षता हलका विधायक मोहम्मद सदीक ने की। सिंगला ने कहा कि अकालियों ने यह जीत सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग करके और धक्केशाही के बलबूते हासिल की है। मीटिंग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमात्मा सिंह रुड़ेके कला, डा.सन्नी सदिऔड़ा, बीबी राजिन्दर कौर मीमसा, जगसीर सिंह जग्गा, कौर सिंह मेंबर, महेन्द्र पाल शर्मा, राजवीर सिंगला भदौड़, मक्खन सिंह नैणेवाल, गुरसेवक सिंह सरपंच, जगसीर सिंह, अश्वनी कुमार भूत, अनिल कुमार भूत आदि ने भी संबोधित किया। इससे सांसद विजय इंदर सिंगला के यहां पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं, कार्यकर्ताओं, नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया। अपने उत्साह से कांग्रेसियों ने सिद्ध कर दिया कि इस क्षेत्र में अब भी कांग्रेस का बोलबाला है और सिंगला सबसे प्रिय नेता हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।