चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को उत्तराखंड में श्री हेमकुंट साहिब में 800 श्रद्धालुओं को बचाने संबंधी झूठे दावे न करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अफसोसजनक है कि आकाली-भाजपा सरकार इस गंभीर हालात से निपटने को तैयार नहीं है। बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल उत्तराखंड से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए मगरमच्छ की तरह आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बादल 23 जून को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र सिंह मोदी द्वारा की जा रही सियासी रैली में हिस्सा लेने के लिए लंदन से आए हैं, न कि श्रद्धालुओं का हाल जानने। यहां जारी बयान में बाजवा ने कहा कि यह समय उत्तराखंड में फंसे हजारों श्रद्धालुओं का दर्द बांटने व नैतिक समर्थन देने का है। वह उत्तराखंड से श्रद्धालुओं को बचाने संबंधी किए जा रहे झूठे दावों को लेकर हैरान हैं। जिस पर उन्होंने इस गंभीर घटना पर सुखबीर बादल को सियासत न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इन्सानियत के इतिहास के पिछले 100 सालों की यह सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा है और सुखबीर बादल को एक समझदार राजनीतिज्ञ की तरह बर्ताव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में बचाव कार्यों पर व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रख रहे हैं। इस घटना में बड़ी संख्या में अपनी जानों को गंवाने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अफसोस प्रकट किया है और फंसे हुए श्रद्धालुओं की जल्द घर वापसी की आशा जताई है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।