मोबिन सलमानी, बहसूमा (मेरठ)। गर्मी शुरू होते ही रामराज व ग्रामीण क्षेत्र मे विद्युत की जबरदस्त कटौती की जा रही है। रामराज मे व्यापारियों को मात्र 3 से 4 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति मिल रही है जिस कारण घरेलू उद्योग धन्धे ठप पडे हुए हैं। इससे लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट भी खडा हो गया है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन मे विद्युत कटौती बंद न की गई तो वह बाजार बंद कर धरना देंगे।
कस्बा रामराज के व्यापारी इन दिनो विद्युत की जबरदस्त कटौती से परेशान है। व्यापारियो का आरोप है कि कस्बे को मात्र 3 से 4 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही है जिससे उनका व्यापार ठप हो गया है। पिछले दो दिनो से कस्बे में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप है। विद्युत अधिकारी व्यापारियों की समस्या सुनने को भी तैयार नहीं है। कस्बे के सनातन धर्म मन्दिर मे आयोजित व्यापारियो की बैठक मे विद्युत कटौती पर रोष प्रकट करते हुए व्यापार संघ के अध्यक्ष विपिन मन्चंदा ने कहा कि रामराज मे लगे सभी लघु उद्योग धन्धे ठप पडे हुए हैं जिसके कारण व्यापारी हाथ पर हाथ रखे हुए बैठे है। इन धन्धों से जुडे लोगों को रोजी रोटी के भी लाले पड रहे हैं। व्यापारियो ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन में अघोषित कटौती बंद नहीं हुई तो वह बाजार बंद कर सडकों पर उतर कर आंदोलन करेंगे तथा बिजली घर पर धरना देंगे। बैठक मे मुख्य रूप से रमेश मक्कड, राजीव छाबडा, संजय रस्तौगी, देवेन्द्र चैहान, डा.श्रीपाल कोहली, सुरेन्द्र आहूजा, आजाद बंसल, मनीष गुम्बर, विक्की गुम्बर, विजय चुग, प्रमोद गुम्बर, राजेन्द्र गुम्बर, रहीस अनेजा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता आजाद बंसल ने की। विद्युत निगम के जेई संजय कुमार से बात करनी चाही तो पहले तो उन्होने फोन रिसीव नहीं किया तथा कुछ देर पश्चात उन्होने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।