ताज़ा ख़बर

गुजरात में मोदी का बजा डंका, बिहार में नीतीश को झटका

नई दिल्ली। गुजरात और बिहार में हुए उपचुनाव के नतीजों ने 2014 के आम चुनाव की झलक दिखा दी है। गुजरात में लोकसभा की दो और विधानसभा की तीन सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है जबकि बिहार की महाराजगंज लोकसभा सीट पर आरजेडी की जीत से एनडीए को करारा झटका लगा है। सबसे बुरी खबर कांग्रेस के लिए है जिसे देश में सिर्फ एक विधानसभा सीट पर जीत हासिल हुई। गुजरात में बीजेपी के लिए जश्न का मौका है तो बिहार में आरजेडी के लिए। वैसे ये लड़ाई नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश कुमार की नहीं थी। लेकिन 2014 के आम चुनाव करीब हैं इसलिए सियासी हलकों में गुजरात और बिहार के उपचुनाव की हार-जीत पर खासी चर्चा है। गुजरात के पोरबंदर लोकसभा सीट पर बीजेपी के विट्ठल राडरिया एक लाख वोट से जीत गए। बनासकांठा सीट पर भी बीजेपी के ही हरी भाई पटेल को जीत हासिल हुई। ये दोनों सीटें पहले कांग्रेस के पास थीं। इसके अलावा बीजेपी ने सूबे की चार विधानसभा सीटों पर भी जीत का परचम लहराया है। जाहिर है प्रधानमंत्री पद की दौड़ में जी जान से जुटे नरेंद्र मोदी के लिए ये जीत बोनस का काम करेगी। जाहिर है, मोदी समर्थकों ने गुणगान तेज कर दिया है, लेकिन कांग्रेस की कोशिश मोदी को आईना दिखाने की है। वो सवाल कर रही है कि पोरबंदर में खुलेआम बंदूक लहराने वाले की जीत पर इतराने की क्या बात है। पार्टी की ओर से ये सवाल खुद वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने उठाया। उधर एनडीए में नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपचुनाव के नतीजे परेशान करने वाले हैं। यहां महाराजगंज लोकसभा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह ने अच्छी खासी बढ़त के साथ जीत दर्ज की है। वैसे महाराजगंज से हारे जेडीयू के पी के शाही उम्मीदवार का आरोप है कि उन्हें हराने के लिए बीजेपी ने आरजेडी की मदद की। शाही कहते हैं कि हमारे सहयोगी दल ने हमारा साथ नहीं दिया बल्कि विपक्ष की मदद की। वैसे देश के कई राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे सबसे ज्यादा कांग्रेस के लिए बुरी खबर लेकर आए हैं। उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद की एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई। वहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली। उधर, पश्चिम बंगाल के हावड़ा लोकसभा सीट के उपचुनाव पर टीएमसी को जीत हासिल हुई है। सिर्फ महाराष्ट्र की यवतमाल विधानसभा सीट पर ही कांग्रेस का उम्मीदवार जीत हासिल कर पाया है। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गुजरात में मोदी का बजा डंका, बिहार में नीतीश को झटका Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in