पटना। बिहार के महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार प्रभुनाथ सिंह के जीत की ओर बढ़ने से उत्साहित लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार और ढोंग की हार है। लालू ने कहा कि नीतीश का अब पतन शुरू हो गया है। लालू ने पटना में पत्रकारों से कहा कि नीतीश के पतन की यह शुरुआत है। उन्होंने कहा कि महाराजगंज की जनता ने सही निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब पूरे बिहार की जनता नीतीश के ढोंग को समझ गई है। प्रभुनाथ के जीत के करीब होने पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ तो निमित्त मात्र हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रभुनाथ की जीत है, आरजेडी की जीत है और लालू की जीत है। उल्लेखनीय है कि सांसद उमाशंकर सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। (साभार)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।