ताज़ा ख़बर

गुठनी में जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

गुठनी (सीवान)। प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा से अलग होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने पर विजय जुलूस निकाला। ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का गुणगान करते हुए उनके समर्थन में नारे लगाए। खुशी से झूम रहे जदयू कार्यकर्ताओं ने जमकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। जुलूस का नेतृत्व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील ठाकुर एवं जदयू के महादलित प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव लल्लन चौधरी कर रहे थे। जुलूस भूतनाथ मंदिर से शुरू होकर गुठनी चौराहे तक पहुंचा। वहां कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और खुशी का इजहार किया। इस दौरान संजय राय, राघव सिंह, बलराम पटेल, ओमप्रकाश पटेल, राकेश, कमाल सैयदी, रामपुकार, मनोज ठाकुर, लक्ष्मण पासी, पंकज मिश्र, पारस, मंतोस, विजय, नकुल, दिलीप आदि मौजूद रहे।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 comments:

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गुठनी में जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in