ग्वालियर। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन को याद करते हुए 1971 में पाकिस्तान पर जीत को इंदिरा की बड़ी उपलब्धि बताया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आपातकाल के नाम पर उन्होंने जिस तरीके से लोकतंत्र को नजरबंद किया उससे इंदिरा गांधी की सभी उपलब्धियों पर पानी फेर दिया था। इसकी तुलना में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को विकास और सुशासन के मामले में बताया। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी जमकर तारीफ की। वह भाजपा के प्रदेशस्तरीय नगर केंद्र, ग्राम केंद्र पालक संयोजक महाधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिवराज ने बीमार राज्यों की श्रेणी में आने वाले मध्यप्रदेश को एक स्वस्थ और समृद्ध राज्यों की लाइन में लाकर खड़ा कर दिया है। आडवाणी ने अटलजी के व्यक्तित्व की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी घमंड नहीं किया। उन्होंने शिवराज सिंह को भी अहंकार और अभिमान से दूर एक सरल स्वभाव का व्यक्ति बताया। (साभार अउ)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।