गाजियाबाद (विनय)। एचआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स गाजियाबाद में देश की बेहतरीन कम्पनी प्रोडाटा डाक्टर, गाजियाबाद और आई आन एक्सचेन्ज, दिल्ली एचआर ग्रुप में छात्रों के चयन के लिये आयी। प्रोडाटा डाक्टर कम्पनी से सुभाष त्यागी, सीईओ, तरूण त्यागी और सचिन त्यागी, टैक्नीकल पैनल और आई एक्सचेन्ज कम्पनी से शिवानी शर्मा, एचआर हेड आये। छात्रों के प्लेसमेन्ट हेतु तीन चरणों में टेस्ट किया गया। पहले प्रजेन्टेशन, लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लिये गये और बाद में छात्रों का ग्रुप डिस्कशन कराया गया। कम्पनी द्वारा गायत्री दीक्षित, शान्तम दूबे, विशाखा त्यागी, निषिधा भट्ट, शरद त्यागी, नितिका त्रिपाठी, अभिनव जैन, ज्योतषना सिंह, शालिनी कुमारी, शिवांगी राज, पायल सिंह, सचिन त्यागी (कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग विभाग), सागर त्रिपाठी, साक्षी, विनू राजपूत, विपिन कुमार त्यागी (इलैक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग), अनुराग मौर्या (इन्फोरमेशन टैक्नोलोजी विभाग) के छात्रों को अच्छे पैकेज पर चयनित किया गया। जिससे छात्रों में खुशी का ठिकाना न रहा। संस्थान के प्लेसमेन्ट अधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि एचआर ग्रुप में पहले भी देश की कई नामचीन कम्पनियों कन्जयूमेट टैक्नोलोजी, विद्याटेक, सेमस ग्रुप, रिलायंस रिटेल, सेन्डेक्स कोर्प, टाटा टी, हनीवेल, आईबीएस सोफ्टवेयर, एबीसी इंफो साफ्ट प्राईवेट लि., जकोजी आईटी सोल्यूशन लि., रिलाइंस ग्रुप की मार्कश एंड स्पेन्सर रिलाइंस इण्डिया, बिरला साफ्ट एसेंस्चर एवं दा पार्टिज, अपेक्स लेबरटरीज प्रालि द्वारा प्लेसमेन्ट किये जा चुके हैं। उन्होने बताया कि अभी हाल ही में कन्जयूमेट टैक्नोलोजी द्वारा 20 छात्रों को अच्छे पैकेज पर चयनित किया जा चुका है। प्रशान्त शर्मा ने यह भी बताया कि अब इसी तरह लगातार एचआर ग्रुप में प्लेसमेन्ट की धूम मचेगी और छात्र इसमें अपनी प्रतिभा दिखायेगे।
इस अवसर पर एचआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन इं.अनिल अग्रवाल ने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि यदि छात्र मेहनत करेंगे तो उन्हें आने वाले समय में भी नौकरियों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि वैसे तो एचआर ग्रुप के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं हैं, कमी है उसे जागृत करने की। उन्होंने छात्रों से वायदा किया कि आने वाले समय में भी इसी तरह से देश की जानी-मानी कम्पिनयां प्लेसमेन्ट के लिए एचआर ग्रुप में आती रहेगी और छात्रों का इससे भी अच्छे पैकेज पर प्लेसमेन्ट होगे। एचआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के निदेशक, डा.सतीश कुलहरी ने प्लेसमेंट सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से छात्र हमारें संस्थान का नाम रोशन करते हुए अपने कार्य से देश का गौरव बढ़ायेंगे। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से संस्थान के छात्रों में क्षमता व कुछ करके दिखाने की प्रतिभा है। इस मौके पर उपस्थित मि.प्रशांत शर्मा, मि.साहिल, अतुल भूषण, गुरविन्द कंसल, वरूण त्यागी ने सभी छात्रों को बधाई दी और अन्य छात्रों को भविष्य में प्लेसमेन्ट होने का आष्वासन दिया।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।