बागपत (महबूब अली)। तीन माह से वेतन न मिलने से क्षुब्ध होकर स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्लू ने अब नौकरी छोडऩे का मन बना लिया है। कई एमपीडब्लू ने साफ कह दिया है कि यदि जल्द वेतन नहीं मिला तो मजबूरन वे नौकरी को अलविदा कह देंगे। गुरुवार को फिर से बागपत व बड़ौत क्षेत्र के मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर जिला अस्पताल में सीएमओ आफिस पर पहुंचे तथा हंगामा किया। आरोप था कि तीन माह से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। जबकि वे स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं में सहयोग कर रहे है। वेतन दिलाने की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही वेतन नहीं मिला तो वे लोग नौकरी छोडऩे को मजबूर होंगे। सीमएओ डा जेपी शर्मा ने आश्वस्त किया कि पीआईपी आते ही वेतन दे दिया जायेगा। इस माह के अंत तक पीआईपी आने की उम्मीद है। मांग करने वालो में मंसूर, कपिल, विकास, राजेश, संजय, रितिक, मुनेश आदि शामिल रहे।
(देश की लोकप्रिय न्यूज ब्लाग पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।