बागपत (महबूब अली)। जिला अस्पताल में धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर आती जा रही है। विभागीय आलाधिकारियों के प्रयास से अस्पताल में मेजर आप्रेशन भी शुरु कर दिए गये हैं। चिकित्सकों की टीम ने गर्भवती व बच्चे का बड़ा आप्रेशन किया जो पूरी तरह से सफल रहा। एसएमएस के माध्यम से भी लोगों को आप्रेशन के बारे में जानकारियां दी जा रही है। आप्रेशन कराने के लिए बागपत के लोगों को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद या फिर अन्य बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता था, क्योंकि जिला अस्पताल में यह सुविधा नहीं थी। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा.अशोक कुमार लाटियान ने बताया कि जिला अस्पताल की ओटी मे मेजर सिजेरियन शुरु कर दिए गए हैं। इसके लिए सीएमएस ने एक टीम बनाई है। टीम में आधा दर्जन से अधिक डाक्टर शामिल हैं। पिछले दिनों गर्भवती का बड़ा आप्रेशन पूरी तरह से सफल रहा। इसके अलावा अन्य सभी प्रकार के आप्रेशन अस्पताल में होंगे। उधर, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके जैन समेत डाक्टरों ने आप्रेशनों की जानकारी देने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। लोगों के मोबाइल पर एसएमएस कर जानकारी दी जा रही है। सीएमएस का कहना है कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।