गुठनी (सीवान)। राशन और किरासन को लेकर हर जगह मारामारी है। अब गुठनी प्रखंड को ही लीजिए। यहां पंचायत समिति की बैठक में इसे लेकर बवाल हो गया। प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई पंचायत समिति की बैठक की अध्यक्षता प्रमुख बब्बन यादव ने की। इस दौरान राशन और किरासन को लेकर सदस्य उग्र हो गए। उन लोगों का कहना था कि राशन और किरासन के वितरण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। इस बारे में जब एमओ के पास शिकायत की जाती है तो वे कहते हैं कि उठाव के बारे में मुखिया का कोई अधिकार ही नहीं है जानकारी लेने का। इसी सवाल पर उग्र होकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बेलौर के मुखिया अमर सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच जिला पदाधिकारी से कराई जाए। वरना सारे प्रतिनिधि इस मुद्दे पर आंदोलन करने को विवश होंगे। प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू से भी पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी जानकारी चाही, लेकिन कूपन के बारे में उन्होंने यह स्पष्ट कह दिया कि उनके पास कोई लेखा-जोखा नहीं है। इस प्रतिनिधि और उग्र हो गए तथा प्रमुख से इसकी जांच तुरंत कराने की मांग करने लगे। पश्चिमी गुठनी पंचायत समिति के सदस्य का आरोप था कि डीलर मनमानी करते हैं और उनपर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। कई पंचायतों में दो-तीन माह से राशन-किरासन का वितरण नहीं हुआ है। इस विशेष बैठक में कोई प्रखंड अथवा अंचल का पदाधिकारी मौजूद नहीं थे। इस पर भी सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में बीआरजीएफ से ग्राम सभा से ली गई योजनाओं के डीपीआर पंचायत समिति से पारित कराया गया। इस दौरान रीता देवी, विन्ध्याचल सिंह, अवधबिहारी सिंह, अफजल हुसैन बागी, धनंजय सिंह, अमर सिंह, गिन्नी देवी समेत सभी पंचायत समिति सदस्य व मुखिया उपस्थित रहे।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।