बुलंदशहर। दैनिक जागरण के क्राइम रिपोर्टर गौरव दीक्षित के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ है। वैसे गौरव इसे पुलिस वालों की व्यक्तिगत खुन्नस मानते हैं। गौरव के नजदीकियों का कहना है कि गौरव एक तेजतर्रार और ईमानदार पत्रकार हैं, जिनसे उनके साथ काम करने वाले पत्रकार व कुछ पुलिस वाले चिढ़ते रहते हैं। यही वजह है कि साजिशन उन्हें इस मामले में फंसाने की कोशिश चल रही है।
वहीं सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों एक होटल मालिक ने गौरव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। होटल मालिक और अधिवक्ताे ने आरोप लगाया कि बुलन्दशहर में चल रहे सेक्स रैकेट अभियान में जब उनके होटल से पुलिस को कुछ नहीं मिला तो गौरव दीक्षित ने उनसे संपर्क करके धमकाया कि तुम्हारे होटल में वैश्यावृति हो रही है। अगर अपने आप को बचाना चाहते हो तो पचास हजार रुपये लेकर मेरे पास आ जाओ, नहीं तो तुम्हारे खिलाफ खबर छप जाएगी। हालांकि पैसा नहीं देने पर होटल के खिलाफ खबर प्रकाशित हुई। उसके बाद अधिवक्ता महोदय ने काउंसिल में गुहार लगाए जिसके बाद अधिवक्ता एसएसपी के पास पहुंचे औऱ एसएसपी ने प्राथमिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। वैसे यह जांच का विषय है कि कौन सही है और कौन गलत। फिलहाल इस मामले में पुलिस को चाहिए कि पीड़ित व आरोपी सभी पक्षों की जांच ठीक कर ले ताकि कोई भी निर्दोष इस मामले में ना फंसे। (इनपुटः http://jansattaexpress.in/print/1241.html)
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.। अपने आसपास के आंतरिक व बाह्य हलचल को मेल द्वारा हमें बताएं। यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम, पता, फोन, इमेल आइडी गोपनीय रखा जाए तो इसका अक्षरशः पालन होगा।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।