मुम्बई। हर मौसम के अनुकूल और गहरा बर्थिंग बंदरगाह का विकास दिघी पोर्ट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी दिघी पोर्ट लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी विजय कलांतरी ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त बंदरगाह का विकास महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हो रहा है, जो मुंबई से 42 समुद्री मील की दूरी (सड़क मार्ग से 160 किमी) पर दक्षिण में स्थित है। उन्होंने बताया कि यह पोर्ट आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ तैयार किया जा रहा है। जिसमें थोक और ब्रेक बल्क कार्गो, तरल, कंटेनर और तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) और अन्य संबद्ध माल को लाने, ले जाने व सुरक्षित रखा जा सकता है। फिलहाल 650 मी लंबाईी वाले एक घाट पर भी 2 बहुउद्देश्यीय बर्थ का काम चल रहा है। पोर्ट कार्गो के कुशलता से संचालन के लिए इन बर्थ पर हर घंटे 1000 प्रति टन की एक श्रेणी निर्धारण हैंडलिंग क्षमता वाले 2 नए बहुउद्देश्यीय मोबाइल बंदरगाह मोबाइल क्रेन (6 श्रृंखला) तैनात किया गया है। अगले 12 से 14 महीनों में इसे और आधुनिक बना दिया जाएगा। पोर्ट परियोजना भी सड़क और रेल बुनियादी ढांचे की भांति एक बंदरगाह स्थित सेज समावेशी विकास शामिल हैं। दिघी पोर्ट भारत की नई विनिर्माण नीति के तहत सरकार मेगा राष्ट्रीय निवेश विनिर्माण क्षेत्रों में से एक के रूप में पहचान की है। यह भी मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) और एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित हो रहा है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।