ताज़ा ख़बर

पत्नी के किए सौ टुकड़े, एक-एक कर लगाता रहा ठिकाने

भुवनेश्वर। नयापल्ली इलाके में सेना के एक सेवानिवृत्त चिकित्सक के घर से उसकी पत्नी के शरीर के कुछ टुकड़े मिलने के बाद उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल सोमनाथ परीदा (72) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसके घर से उसकी पत्नी उषाश्री (62) के शरीर के कुछ टुकड़े मिले जिसे उसने बड़े बक्सों में रखा था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संतोष बाला ने कहा कि परीदा को गिरफ्तार कर लिया गया और आईपीसी की धारा 302 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने हालांकि कहा कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की थी जिसके बाद उसने शव के टुकड़े किए। परीदा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कई धारदार हथियार और दूसरे औजार भी बरामद किए गए जिनका इस्तेमाल स्पष्टत: शरीर के टुकड़े करने के लिए किया गया। राज्य फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला के सहायक निदेशक, ए बलियार सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम किया गया है और मृतक की सही उम्र का पता करने के लिए फोरेंसिक जांच की जाएगी। समझा जाता है कि घटना करीब एक पखवाड़े पहले हुई लेकिन इसका पता 22 जून को चला जब परीदा के साले एवं अन्य रिश्तेदार उसके घर आए और अपनी बहन के बारे में पूछा। उसकी बहन विदेश में रह रहे अपने बच्चों के फोन नहीं उठा रही थी। पुलिस ने कहा कि परीदा ने घर के दरवाजे नहीं खोले जिसके बाद रिश्तेदारों ने एक खिड़की को खोलने का प्रयास किया और अंदर की ओर झांका तो उन्हें घर से तेज बदबू आती महसूस हुई। उन्होंने कहा कि रिश्तेदारों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और टीन के दो बक्सों से आ रही बदबू का पता लगाया। इन टीन के बक्सों में स्टील के छोटे बक्से थे जिनमें मानव अंग रखे हुए थे। पारिवारिक विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि हत्या के कारणों का पता दंपति के बेटा-बेटी के विदेश से आने के बाद ही चलेगा। (साभार)
 (अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पत्नी के किए सौ टुकड़े, एक-एक कर लगाता रहा ठिकाने Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in