लॉस एंजिलिस। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ह्वाइट हाऊस में कार्यरत पूर्व प्रशिक्षु मोनिका लेविंस्की के संबंधों की जांच में काम आए हुए चीजों के संग्रह को नीलाम किया जाएगा। नीलामीघर के एक प्रवक्ता ने बताया कि मोनिका लेवेंस्की के पूर्व प्रेमी एंडी ब्लेलर की पत्नी के द्वारा दी गई 32 चीजों के संग्रह को नीलाम किया जाएगा। इसे उसने 1990 के दौरान क्लिंटन-लेवेंस्की मामले की जांच कर रहे विशेष अभियोजक केनेथ स्टार को जमा किया था। लेवेंस्की और विवाहित ब्लेलर का मामला जांच के दौरान प्रकाश में आया जिसके बाद 1998 में संसद ने क्लिंटन पर झूठी गवाही देने और न्याय व्यवस्था में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया था। सीनेट द्वारा आरोप मुक्त किए जाने के बाद क्लिंटन ने 2001 में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा किया। नीलामीघर ने बताया कि नीलामी वाले चीजों में तत्कालीन राष्ट्रपति के हस्ताक्षर किए हुए पत्र जो उन्होंने ब्लेलर को लिखा था, फोटो, शुभकामना कार्डस और लेविंस्की द्वारा ब्लेलर की पत्नी केट नेसन को तोहफे में दिए गए कपड़ों को शामिल किया गया है। मोनिका लेविंस्की की चीजें खासकर जो क्लिंटन मामले और केन स्टार के जांच के दौरान पाई गई थी, वे दुर्लभ हैं। नीलामीकर्ता नेट डी सेंडर ने कहा कि इस तरह का यह एकमात्र संग्रह है जो प्रकाश में आया है। इन वस्तुओ की कीमत 25 हजार डॉलर से 50 हजार डॉलर के बीच लगाई जा सकती है। नीलामीघर ने कहा कि ऑनलाइन बोली इस महीने की 27 जून तक लगाई जा सकती है। (साभार)
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.। अपने आसपास के आंतरिक व बाह्य हलचल को मेल द्वारा हमें बताएं। यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम, पता, फोन, इमेल आइडी गोपनीय रखा जाए तो इसका अक्षरशः पालन होगा।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।