नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में 25 मई को हुए नक्सली हमले को लेकर एनआईए की शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के चार स्थानीय नेता नक्सलियों के संपर्क में थे और उन्होंने रूट बदले जाने की जानकारी लीक की थी। एनआईए के मुताबिक यह जानकारी उन नेताओं के मोबाइल कॉल डिटेल से मिली है। ग़ौरतलब है कि सुकमा जिले के नक्सली हमले में कांग्रेस के राज्य स्तर के दिग्गज नेताओं की मौत के साथ-साथ कुल 29 लोग मारे गए थे। मारे जाने वालों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और सलवा जुडूम अभियान के संस्थापक महेंद्र कर्मा शामिल थे। यह हमला तब किया गया था जब प्रदेश कांग्रेस के नेता अपनी 'परिवर्तन यात्रा' के तहत जगदलपुर रैली करने के बाद रायपुर के लिए लौट रहे थे कि दरभा घाटी में उनके काफिले पर खूनी हमला हुआ। जब कांग्रेस का काफिला गुज़र रहा था तो ऐन गुजरते वक़्त नक्सलियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट से सड़क को गढ्डे में बदल दिया और उसके बाद काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में कांग्रेस के दिग्गज नेता वीसी शुक्ला भी गंभीर रूप से जख्मी हुए। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।