मुम्बई। दैनिक भास्कर समूह के बिजनेस अखबार बिजनेस भास्कर को लग रहा है प्रबंधन द्वारा बंद किये जाने की योजना है। लगातार छंटनी के दौर से गुजर रहे बिजनेस भास्कर के पांच साल पूरे होते होते इसकी टीम एक चौथाई भी नहीं रह गई है। इसी महीने में इसके मुंबई प्रमुख अजय कुमार, राजेश विक्रांत, अजीत सिंह की तीन सदस्यीय टीम को अखबार से हटा दिया गया है।
मुंबई देश की वित्तीय राजधानी है फिर भी अब वहां पर इस अखबार में एकमात्र प्रशिक्षु रिपोर्टर ही बची है, जिसके सहारे काम चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ दिल्ली से भी चर्चा है कि राय तपन को हटा दिया गया है। चर्चा है कि शायद अखबार को प्रबंधन बंद करने की तैयारी में है क्योंकि इसमें उसकी दिलचस्पी नहीं बची है और अखबार लगातार घाटे में चल रहा है। पहले इस अखबार में कुल 200 के करीब कर्मचारी थे जो अब घटकर 50 के आसपास रह गए हैं। (कानाफूसी) (साभार-भाड़ास)
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.। अपने आसपास के आंतरिक व बाह्य हलचल को मेल द्वारा हमें बताएं। यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम, पता, फोन, इमेल आइडी गोपनीय रखा जाए तो इसका अक्षरशः पालन होगा।)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।