ताज़ा ख़बर

गोरखपुर के भाजपाइयों ने दी नरेन्द्र मोदी को बधाई

गोरखपुर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के गोवा में हो रहे राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सर्व सम्मति से अखिल भारतीय चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बेनीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को बधाई दी। क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ल ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा ने देश की जनता व कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुये नरेन्द्र मोदी को 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव की कमान सौपी है। निश्चित रूप से भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन करेगी और केन्द्र की भ्रष्ट व घोटालेबाज यूपीए सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेगी। महानगर अध्यक्ष डा.धर्मेन्द्र सिंह ने नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और कार्यक्रम में आये कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन महानगर महामंत्री विश्वजीतांशु सिंह आशु ने किया। बधाई देने वालो में सांसद प्रतिनिधि शीतल पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय सिंह बिन्नू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा राय, कामेश्वर सिंह, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के सह संयोजक विरेन्द्र शाही एडवोकेट, क्षेत्रीय महामंत्री चिरंजीव चैरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डा.सत्येन्द्र सिन्हा, महानगर महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा, देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानन्द शाही, राकेश जायसवाल, राधेश्याम रावत, रणजीत राय, रवीन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र गौड़, दयाकृष्ण, रमेश गुप्ता, शिवदयाल, राजेन्द्र त्रिपाठी, चन्दन आर्या, शशि प्रकाश, सच्चिदानन्द, डा.गिरजेश दत्त पाण्डेय, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, स्वदेश सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता थे। 
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गोरखपुर के भाजपाइयों ने दी नरेन्द्र मोदी को बधाई Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in