नई दिल्ली। बीजेपी नेता लालकृ्ष्ण आडवाणी की चिट्ठी को पोस्टर बनाकर अब बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है। आडवाणी के इस्तीफे की चिट्ठी के सामने आने के एक दिन बाद बीजेपी मुख्यालय के पास के गोल चक्कर पर आडवाणी की चिट्ठी की पंक्तियों का पोस्टर बना कर लगा दिया गया है। इस पोस्टर में चिट्ठी का शीर्षक दिया गया है- बीजेपी का पर्दाफाश।
माना जा रहा है कि भाजपा में राजनाथ सिंह व नरेन्द्र मोदी विरोधी गुट की तरफ से आडवाणी की चिट्ठी के जरिए बीजेपी पर हमला किया जा रहा है। आडवाणी की इस चिट्ठी के पोस्टर को कई और जगहों पर लगाया गया है। इससे पहले बीजेपी संसदीय बोर्ड ने आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। बीजेपी ने इस मुद्दे पर आनन-फानन में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई। बैठक के बाद संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य एक साथ मीडिया के सामने आए। मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी आडवाणी के इस्तीफे को स्वीकार नहीं करेगी। राजनाथ ने कहा कि वो आडवाणी का इस्तीफा कभी मंजूर नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आडवाणी हमारे सबसे बड़े नेता हैं, हमें और पार्टी को उनका मार्गदर्शन चाहिए। देश को आडवाणी की जरूरत है। सभी नेताओं ने एक साथ आडवाणी के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। गौरतलब है कि गोवा कार्यकारिणी बैठक में नरेंद्र मोदी को पार्टी प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए जाने से आडवाणी खफा हैं। वहीं संसदीय दल की बैठक के बाद सुषमा, अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, मुरलीधर राव, बलवीर पुंज और अनंत कुमार ने आडवाणी से मुलाकात की। सुषमा ने कहा कि हमने आडवाणी जी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।