गुठनी (सीवान)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही बलुआ बाजार से ग्यासपुर की सड़क की दुर्दशा कहने लायक नहीं है। करीब ढाई किमी लंबी इस सड़क का निर्माण पिछले सवा वर्ष से हो रहा है, लेकिन अब तक यह आधी भी नहीं बन सकी है। करीब छह महीने से बलुआ बाजार में ईंट उखाड़कर और मिट्टी भरकर छोड़ दिया गया है। हालात ये है कि ग्रामीण बेहद परेशान हैं, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। सर्वाधिक दुर्दशा तो तब हो गई जब पिछले दिनों बारिश के बाद लोगों का इस सड़क पर चलना दूभर हो गया। चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ दिख रहा था। चार पहिया और दो पहिया वाहनों की कौन बात करे यहां तो लोगों का पैदल चलना बी मुश्किल हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए लगे शिलापट्ट पर निर्माण पूरा होने का वर्ष 2013 अंकित है, लेकिन उस पर तिथि नहीं लिखी गई है। लेकिन जो दशा है, उसे देख यह नहीं लगता कि समय से सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। उधर, सड़क की दुर्दशा और अधिकारियों की उदासीनता से ग्रामीणों में बेहद रोष व्याप्त है।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।