बागपत (महबूब अली)। मै उसे बहुत प्यार करती थी। मगर उसने मेरे प्यार का गलत इस्तेमाल किया। कई दिन तक शादी का झांसा देकर घूमाता रहा। यदि बेवफा प्रेमी को पुलिस ने सजा नहीं दी तो मैं जान दे दूंगी। उक्त बातें फैजुल्लापुर के ईट भट्टें पर कार्य करने वाली युवती ने मीडियाकर्मियों के समक्ष उक्त बातें कहीं।
फैजुल्लापुर के एक ईट भट्टे पर मजदूरी करने वाली युवती प्रेमी ट्रक ड्राईवर के साथ फरार हो गई थी। आरोप था कि ड्राईवर ने उसे झांसा दिया था कि जल्द ही शादी कर लेंगे। उसे जंगल में रखा। इसके बाद पिछले दिनों अभी आने की बात करते हुए बेवफा प्रेमी बाजार में उसे छोडक़र फरार हो गया था। युवती खुद ही कोतवाली पहुंची। प्रेमी के नाम पते की जानकारी युवती को नही थी। युवती ने कहा कि भले ही वह उसे प्यार करती हो। मगर प्रेमी ने उससे छल किया है। यदि जल्द पुलिस उसे पकडक़र सजा नहीं देती है तो मैं जान दे दूंगी। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी को तलाशा जा रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(देश की लोकप्रिय न्यूज ब्लाग पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।