ताज़ा ख़बर

बागपत में महिला अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी

बागपत (महबूब अली)। पुलिस की निष्क्रियता से जिले में लोगों को धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नगर के ठाकुर द्वारा मोहल्ला निवासी महिला अधिवक्ता गीतांजलि को पिछले कई दिन से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। दहशतजदा अधिवक्ता ने परिजनों संग कोतवाली पर पहुंचकर शिकायत है। ठाकुर द्वारा मोहल्ला निवासी महिला अधिवक्ता गीतांजलि ने बताया कि वह बागपत में ही अधिवक्ता है। उनके मोबाइल पर पिछले कई दिन से अज्ञात व्यक्ति कॉल कर रहा है तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। पिछले दिनों मोबाइल पर कई बार कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई। दहशजदा अधिवक्ता परिजनों संग कोतवाली पर पहुंची तथा मामले की शिकायत की। कोतवाली के दीवान ने आरोपी के मोबाइल पर कॉल कर धमकी देने का कारण पूछा तो दीवान को भी जान से मारने की धमकी दे डाली। इससे पुलिसकर्मियों में भी हडक़ंप मच गया। आरोपी का मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया गया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।


(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.) 
 
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बागपत में महिला अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in