बागपत (महबूब अली)। हरियाणा की सोनीपत पुलिस को पिछले दिनों सरुरपुरकलां गांव में प्रेमी युगल की तलाश में घरों की तलाशी लेना महंगा पड़ गया। गुस्साए ग्रामीणों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया तथा बाद में पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई भी की। स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।
बताया गया कि हरियाणा के सोनीपत कस्बे से तीन माह पूर्व एक युवती मुजफ्फरनगर निवासी युवक के साथ फरार हो गई थी। परिजनों ने दोनों को तलाश भी किया मगर उनका कोई पता नहीं लग सका। परिजनों ने मामले की शिकायत सोनीपत थाने पर कर दी। परिजनों ने आशंका जताई कि युवती को युवक ने अपनी रिश्तेदारी बागपत के सरुरपुरकलां गांव में रखा हुआ है। इस पर पिछले दिनों रात में हरियाणा पुलिस सरुरपुरकलां गांव में पहुंची। ग्रामीणों से प्रेमी युगल के बारे में जानकारी हासिल की। मगर ग्रामीणों ने प्रेमी युगल के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के घरों की तलाशी प्रारंभ की दी। दो या तीन घरों की ही पुलिसकर्मी तलाशी ले पाए थे कि ग्रामीणों ने उनका विरेाध शुरू कर दिया। ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों से जमकर नोंकझोक हुई। ग्रामीणों का कहना था कि जब प्रेमी युगल को गांव में नहीं रखा गया है तो फिर बिना ग्रामीणों की अनुमति के घरों की तलाशी क्यों कराई जा रही है। बाद में ग्रामीणें ने पुलिसकर्मियों की पिटाई की। नतीजतन पुलिसकर्मियों को गांव से जाना पड़ा।
गौरतलब है कि एक साल पूर्व भी हरियाणा पुलिस ने प्रेमी युगल की तलाश में सूरजपुर महनवा गांव में भी दबिश दी थी। यहां पर भी पुलिस की पिटाई हुई थी। इस बारे में एसपी का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। घटना की जानकारी कराई जायेगी। हरियाणा पुलिस ने दबिश देने से पूर्व उन्हें भी कोई जानकारी नहीं दी थी।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।