ताज़ा ख़बर

निर्दोष लोगों को हवालात में डालने पर एसओ पर गिरेगी गाज

बागपत (महबूब अली)। निर्दोष लोगों को बेवजह पूछताछ के नाम पर थाने पर लाकर हवालात में डालना थानाध्यक्षों को महंगा पड़ेगा। कारण, सर्किल के सीओ सीओ अब हर दूसरे-तीसरे दिन थानों की हवालातों का जायजा लेंगे। अगर एसा कोई व्यक्ति जिसे थाने की जीडी में बिना डाले पूछताछ के नाम पर हवालात में बंद होना पाया गया तो सीओ संबंधित एसओ के खिलाफ रिपोर्ट आलाधिकारियों को देंगे। अगर आलाधिकारी की चेकिंग में भी यह कमी पाई जाती है तो सीओ को भी स्पष्टीकरण देना होगा। प्रदेश के डीजीपी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर यह निर्देश जारी किए हैं। अक्सर होता था कि कई बार बिना घटना के बाद भी एसओ किसी भी व्यक्ति को पूछताछ के लिए पकड़कर थाने पर लाकर हवालात में डाल देता था और घोर यातनाएं दी जाती थीं। इस तरह की शिकायतें पुलिस अधीक्षक से लेकर डीजीपी तक पहुंच रही थी। डीजीपी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बागपत, मेरठ, बिजनौर, हापुड, गाजियाबाद समेत सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश जारी किए गए हैं कि थाना पुलिस की संवेदनशीलता, विधि• प्रक्रिया एवं नियमों के प्रति उदासीनता को बर्दाश्त नहीं जायेगा। मनमाने तरीकों से अधीनस्थों की ड्यूटी लगाने की भी शिकायतें प्राप्त हुई है। डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं किं सभी निर्देशित करें कि दूसरे तीसरे दिन हवालात का जायजा ले। इस संबंध में एसपी राजू बाबू सिंह का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में सीओ को निर्देश कर दिया है। वे खुद भी हवालातों का इसी कारण से जायजा लेते रहते हैं। प्रयास रहता है कि निर्दोषों को जेल न भेजा जाए।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: निर्दोष लोगों को हवालात में डालने पर एसओ पर गिरेगी गाज Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in