ताज़ा ख़बर

दस दिन में युवती को लाकर न देने पर छोडऩा होगा गांव

बागपत (महबूब अली)। छपरौली थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव से फरार युवती के मामले को लेकर फिर से पंचायत आयोजित की गई। पंचायत में पंचों ने फरमान सुनाया कि यदि दस दिन के भीतर लडक़ा पक्ष लडक़ी को लाकर नहीं देता है तो उन्हें गांव छोडना होगा। उधर पुलिस मामले की जानकारी होने से इनकार कर रही है। शेरपुर लुहारा गांव निवासी दलित समुदाय के एक व्यक्ति ने एसपी कार्यालय पर शिकायत करते हुए बताया कि कई दिन पूर्व गांव से मुस्लिम समुदाय की एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे तलाश भी किया मगर उसका कोई पता नहीं लग सका। आरोप है कि लडक़ी पक्ष के लोग उनके परिवार के युवक पर युवती को लेकर जाने का आरोप लगा रहे है। पुलिस से भी मामले की झूठी शिकायत कर दी गई है। घर पर आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि पिछले दिनों गांव में एक पंचायत हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि जल्द ही उक्त परिवार ने युवक व युवती को पंचायत के सामने नहीं लाया तो सामाजिक बहिष्कार दिया जायेगा। साथ ही चेतावनी दी गई कि गांव में भी नहीं रहने दिया जायेगा। आरोप है कि पंचायत में सुनाए गए फरमान की जानकारी देने के लिए लिए वे छपरौली थाने पर पहुंचे थे। मगर उनकी वहां पर एक नहीं सुनी गई। पीडि़त एसपी कार्यालय पर पहुंचे तथा पंचों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 9411755202.। अपने आसपास के आंतरिक व बाह्य हलचल को मेल द्वारा हमें बताएं। यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम, पता, फोन, इमेल आइडी गोपनीय रखा जाए तो इसका अक्षरशः पालन होगा।)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: दस दिन में युवती को लाकर न देने पर छोडऩा होगा गांव Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in