ताज़ा ख़बर

23-25 सितंबर को मुम्बई में होगा तीसरा ग्लोबल इकोनॉमिक समिट

मुम्बई। 23-25 सितंबर 2013 को मुम्बई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज तथा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में तीसरा वैश्विक आर्थिक शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम की तैयारी आरंभ कर दी गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अलावा कर्नाटक और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों ने भी सहयोग व समर्थन देने का निर्णय लिया है। एआईएआई की एक्जक्विटिव डायरेक्टर रुपा नाइक ने बताया कि इस शिखर सम्मेलन में क्लस्टर और उनके विकास में आने वाली समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही औद्योगिक विकास का समर्थन करने और समावेशी विकास को सुविधाजनक बनाने में समूहों की भूमिका पर भी विचार किया जाएगा। रूपा नाइक ने बताया कि उद्योग और उद्यमियों के सर्वांगिण उत्थान को समर्पत एआईएआई अक्सर इस तरह का आयोजन करता रहता है तथा आगे भी करता रहेगा।
(अपनी बातों को जन-जन तक पहुंचाने व देश के लोकप्रिय न्यूज साइट पर समाचारों के प्रकाशन के लिए संपर्क करें- Email ID- contact@newsforall.in तथा फोन नं.- +91 8922002003.)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: 23-25 सितंबर को मुम्बई में होगा तीसरा ग्लोबल इकोनॉमिक समिट Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in