गोरखपुर। सेंट जोजफ स्कूल खोराबार के छात्रों ने गोरखपुर व पूर्वांचल का नाम रोशन किया है। आईसीएसई की कक्षा दसवीं व बारहवीं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कक्षा दस में राकेश सिंह के पुत्र रजत सिंह (96.8), अरुण कुमार चौधरी की पुत्री शुभ्रा चौधरी (95.2), रामकृष्ण पाण्डेय के पुत्र अनमोल पाण्डेय (94.2), देवेन्द्र कुमार सिंह की पुत्री अंजलि (93.8) तथा प्रदीप कुमार सिंह के पुत्र आयूष कुमार सिंह ने टॉप किया है। जबकि बारहवीं में वाईएस चौधरी की पुत्री श्रद्धा सिंह (96.5), संतोष कुमार श्रीवास्तव के पुत्र शिखर श्रीवास्तव (96), वीएन मिश्र की पुत्री कृतिका (93.75) और बीएन मिश्रा के पुत्र अंकुर (93) ने टॉप किया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।