ताज़ा ख़बर

धोनी की पत्नी की सहेली है श्रीशांत की गर्लफ्रेंड

नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में अब खिलाड़ियों का गर्लफ्रेंड कनेक्शन सामने आ गया है। श्रीशांत ने बुकीज से मिली रकम से अपनी दोस्त साक्षी झाला को 42 हजार रुपये का ब्लैकबेरी जेड-10 मोबाइल फोन गिफ्ट किया था। बुकीज के बाद पुलिस ने भी श्रीशांत को हनीट्रैप में फंसाया था। स्पेशल पुलिस कमिश्नर (स्पेशल सेल) सच्चिदानंद श्रीवास्तव के मुताबिक, 'श्रीशांत ने स्पॉट फिक्सिंग के बाद बुकीज से मिली रकम से अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकबेरी का टॉप मॉडल जेड-10 गिफ्ट किया था। इस फोन की कीमत फिलहाल 42,490 रुपए है। श्रीशांत ने पुलिस को बताया कि वह फोन उसकी गर्लफ्रेंड के पास जयपुर में है। पुलिस श्रीशांत को लेकर जयपुर गई। साक्षी झाला से इस फोन को जब्त कर लिया गया। साक्षी झाला के मुताबिक, उसे यह मालूम नहीं था कि यह फोन फिक्सिंग से मिली रकम से खरीदा गया था। पुलिस ने साक्षी झाला की बात पर यकीन कर उसे इस मामले से क्लीन चिट दे दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीशांत की दोस्त साक्षी झाला ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी रावत के साथ होटेल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। दोनों दोस्त भी हैं। साक्षी झाला को धोनी की पत्नी के साथ क्रिकेट स्टेडियमों में देखा गया है। जानकारी मिली है कि धोनी की पत्नी ने ही श्रीशांत की मुलाकात साक्षी झाला से कराई थी। पुलिस ने बताया कि श्रीशांत और अजीत चंदीला के पास बुकीज कॉलगर्ल भेजते थे। इनमें फोन पर कई बार इस बारे में आपसी बातचीत को पुलिस ने रिकॉर्ड किया था। पुलिस ने इस जानकारी का फायदा श्रीशांत को गिरफ्तार करते हुए उठाया। पुलिस ऑफिसर ने बताया कि 15 मई की आधी रात मुंबई के फाइव स्टार होटल से श्रीशांत के दोस्त जीजू जनार्दन को पकड़ा था। वह एक लड़की के साथ था। पुलिस ने जीजू से श्रीशांत को फोन मिलाने के लिए कहा। पुलिस ने जीजू से श्रीशांत को कहलवाया कि 'आई हैव वेरी ब्यूटीफुल स्टफ। कम ऐंड पिक हर'।श्रीशांत तुरंत तैयार हो गया। पुलिस ने जीजू से कहलवा कर श्रीशांत को कार्टर रोड पर मिलने के लिए कहा और पुलिस वहां पहुंच गई। श्रीशांत इनोवा में आया। तब उसके साथ एक और लड़की थी। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक श्रीशांत ने शुरूआत में यह समझा था कि उसे सेक्स रैकेट में गिरफ्तार किया गया है। बाद में जीजू और बुकीज को देखकर उसे माजरा समझ आया था। स्पेशल पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट ने तीनों गिरफ्तार खिलाड़ियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत का केस दर्ज करने की डिमांड की थी। पुलिस ने इस कंप्लेंट पर अपने केस में आईपीसी के सेक्शन 409 भी जोड़ दिया। इस धारा में उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। (साभार, एनबीटी)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: धोनी की पत्नी की सहेली है श्रीशांत की गर्लफ्रेंड Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in