नई दिल्ली। अभिनेता संजय दत्त अब गुरुवार को मुंबई कोर्ट में ही आत्मसमर्पण करेंगे। उन्होंने आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर पुणे की यरवदा जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। दत्त ने यह याचिका वापस ले ली है। संजय दत्त की फिल्मों के निर्माता की ओर से आत्मसमर्पण के लिए उन्हें और समय दिए जाने की मांग को सुप्रीम कोर्ट की ओर से खारिज किए जाने के बाद उन्होंने यरवदा जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए याचिका दायर की थी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 1993 के बम धमाकों से जुड़े अवैध हथियार रखने के मामले में संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने टाडा अदालत द्वारा दत्त को दी गई छह साल की कैद में एक साल की सजा घटा दी थी। 21 मार्च को दिए गए फैसले में कोर्ट ने दत्त को साढ़े तीन साल (18 माह पहले ही जेल बिता चुके हैं) की शेष सजा भुगतने के लिए चार सप्ताह में समर्पण करने का आदेश दिया था। लेकिन गत 18 अप्रैल को दत्त के अनुरोध पर कोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह का समय और दे दिया था। दत्त ने अधूरी फिल्मों को पूरा करने का वास्ता देते हुए समर्पण का समय बढ़वाया था। बढ़ा हुआ चार सप्ताह का समय भी 16 मई को समाप्त हो रहा है। अब उन्हें कल जेल जाना ही होगा। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।