पटना (सौरभ)। पटना के सभी मुख्य मार्ग राजद के परिवर्तन रैली के होर्डिंगों और बैनरों से अटे पड़े हैं। इन बैनरों के कारण राजनीतिक घमासान मच गया है। घमासान मचने की वजह यह कि राजद ने अपने एक विशेष होर्डिंग में फारबिसगंज के भजनपुरा गांव की घटनाओं को दिखाया गया है। सत्तासीन जदयू के नेताओं ने जहां एक ओर इसे राजद की कुत्सित मानसिकता करार दिया है वहीं राजद के नेताओं ने इसे वाजिब करार दिया है। वहीं शहर के मुख्य गोलंबरों से स्थानीय प्रशासन ने राजद के होर्डिंगों को उतार दिया है। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन द्वारा कहा गया है कि इन होर्डिंगों के कारण महापुरूषों की प्रतिमायें छुप गयी थीं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कल अपने सरकारी आवास पर रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद इस संबंध में कहा कि होर्डिंगों में वही दिखलाया गया है जो सच है और इस सच से देश और दुनिया पहले ही वाकिफ हो है। स्थानीय प्रशासन द्वारा होर्डिंग हटाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सत्तासीन जदयू राजद की ताकत से घबरा गयी है। इसलिए राज्य सरकार जानबूझकर होर्डिंग हटवाया जा रहा है। इससे सरकार के हताश होने की पुष्टि होती है। उन्होंने यह भी कहा कि सूबे के लोग नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगामी 15 मई को पटना में जुटेंगे।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।