ताज़ा ख़बर

पटना में घर में घुसकर व्यवसायी की हत्या

पटना (सौरभ)। राजधानी पटना में बेखौफ़ अपराधियों ने एक होटल व्यवसायी के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी और लाखों रुपए की संपत्ति लूट ली। घटना राजधानी पटना के दानापुर के नासरीगंज इलाके में घटित हुई। मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीब साढे आठ बजे होटल व्यवसायी के पुत्र नीरज जब एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला है और अंदर उनके पिता का शव पड़ा है। हमलावरों ने उन्हें चाकू से गोदकर मार डाला था। अंदर में एक कमरे में हमलावरों ने नीरज की मां और बहन को कैद कर रखा था। बताया जा रहा है कि सामने के घर में शादी समारोह का हमलावरों ने फ़ायदा उठाया। तेज शोर के कारण आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। उधर सूचना मिलने पर सीनियर एसपी मनु महाराज स्वयं घटनास्थल पर पहूचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावर लूट के इरादे से आये थे और उन्होंने इसी क्रम में होटल व्यवसायी की हत्या की और चलते बने।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पटना में घर में घुसकर व्यवसायी की हत्या Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in